¡Sorpréndeme!

Shivsena MLA का आरोप कहा- Maharashtra में लोकशाही की हत्या हो रही है| Aaditya Thackeray

2022-07-04 10 Dailymotion

महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को एकनाथ शिंदे सरकार ने बहुमत साबित कर दिया। इस दौरान सरकार को 164 मत मिले और 99 वोट ही खिलाफ गए। एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ पड़े वोटों में से एक मत आदित्य ठाकरे का भी है, जिन्हें अब अयोग्यता की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

#Shivsena #BJP #AadityaThackarey #Maharashtra #HWNews